Diwali 2025 Date, वाराणसी. दीपावली की तिथि को लेकर जो संशय था उस पर श्रीकाशी विद्वत परिषद ने खत्म कर दिया है. श्रीकाशी विद्वत परिषद ने तिथि विवाद पर स्पष्ट निर्णय देते हुए तिथि निश्चित कर दी है. जिसके अनुसार इस बार दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. श्रीकाशी विद्वत परिषद ने इसकी घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में तिथि पर सहमति बन गई है.

इसे भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा 2025: अमृत बरसाने वाली रात, खीर का प्रसाद देगा स्वास्थ्य और समृद्धि
बैठक में तिथि को लेकर गणनाओं पर चर्चा हुई. जिसमें सूर्य सिद्धांत के अनुसार 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई. 20 अक्टूबर को ही अमावस्या में प्रदोषकाल होगा और लक्ष्मी पूजन के लिए प्रदोषकाल अनिवार्य माना जाता है. विभिन्न धर्म शास्त्रीय सिद्धांतों का अनुशीलन करते हुए सर्वसम्मति से 20 अक्टूबर को ही पूरे देश में दीपावली पर्व मनाने का निर्णय दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें