रायपुर. भिलाई के चरोदा और त्रिपुर सुंदरी मंदिर में मां लक्ष्मी के आठ रूपों के दर्शन होते हैं. दिवाली की रात मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा करने पर माता की कृपा हमेशा बनी रहती है. साथ ही सुख-समृद्धि मिलती है.

इसे भी पढ़ें – दीपावली आज : राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से, जानें पूजन की विधि…

किस स्वरूप में कौन करती है कामना पूरी
मां लक्ष्मी के हर स्वरूप की महिमा अपरमपार है. मां लक्ष्मी का हर रूप विभिन्न कामनाओं को पूरा करता है. इनके हर रूप की पूजा करने से व्यक्ति को असीम सम्पदा और धन की प्राप्ति होती है.

1. आदि लक्ष्मी या महालक्ष्मी
सबसे पहला अवतार है आदि लक्ष्मी या महालक्ष्मी. जीव-जंतुओं को प्राण प्रदान करने वाली आदि लक्ष्मी ही हैं. इनसे जीवन की उत्पत्ति हुई है. आदि लक्ष्मी अपने भक्त को मोक्ष की प्राप्ति कराती हैं.

2. धन लक्ष्मी
मां लक्ष्मी का दूसरा स्वरूप है धन लक्ष्मी, जो व्यक्ति को धन और वैभव से परिपूर्ण कराती हैं. इनके पास धन से भरा कलश मौजूद है. इनके एक हाथ में कमल है. इनकी पूजा से आर्थिक परेशानियों और कर्ज से मुक्ति दिलाती है.

3. धन्य लक्ष्मी
धन्य का अर्थ अनाज होता है. धन्य लक्ष्मी अनाज की दात्री हैं. इन्हें माता अन्नपूर्णा का स्वरूप भी माना जाता है. धन्य लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका है कि कभी-भी अन्न की बर्बादी न करें.

4. गज लक्ष्मी
कृषि और उर्वरता की देवी भी कहा गया है. इन्हें राजलक्ष्मी भी कहा गया है, क्योंकि ये राज को समृद्धि प्रदान कराती हैं. जो लोग कृषिक्षेत्र से जुड़े हैं और जिनकी संतान की इच्छा है, उन्हें इनकी पूजा करनी चाहिए.

5. संतान लक्ष्मी
संतान लक्ष्मी, मां लक्ष्मी का पांचवा स्वरूप हैं. यह बच्चों और अपने भक्तों को लम्बी उम्र प्रदान करने का रूप है. यह अपने भक्तों की रक्षा अपने संतान जैसे करती हैं. इनकी पूजा करने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

6. वीरा लक्ष्मी
वीरा लक्ष्मी, वीरों और सहसी लोगों की आराध्य हैं. यह अपने भक्तों को युद्ध में विजय प्राप्त कराती हैं. अलग-अलग तरह के अस्त्र-शस्त्र धारण किए हैं. वारी लक्ष्मी व्यक्ति को सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति कराती हैं.

7. विजया लक्ष्मी
विजया का अर्थ जीत होता है. देवी का यह स्वरूप जीत का प्रतीक है. इन्हें जाया लक्ष्मी भी कहा जाता है. विजया लक्ष्मी लाल साड़ी पहनी है और एक कमल पर बैठी हैं. मां अष्टभुजी हैं और व्यक्ति को अभय प्रदान करती हैं.

8. विद्या लक्ष्मी
विद्या लक्ष्मी ज्ञान की देवी हैं. मां का यह रूप हमें ज्ञान, कला और विज्ञान की शिक्षा प्रदान करता है. विद्या लक्ष्मी ने सफेद साड़ी पहनी है. इनकी पूजा करने से व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता और ज्ञान की प्राप्ति होती है.