नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपर स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर फंड में अपना सहयोग देते हुए योगदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

यहां क्लिक करें और देखे ‘जन्नत’

लेकिन सबसे खास बात ये है कि उन्होंने इस फंड के लिए कितनी धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया है. क्योंकि पिछले दिनों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी सहयोग राशि दी थी, लेकिन उनकी कमाई के हिसाब से राशि कम थी, इसलिए वे सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो गए थे और उनके फैंस समेत कई लोगों ने धोनी की आलोचना भी की थी.

इस एक्ट्रेस ने बताया कैसे करना चाहिए ‘Corona Kiss’

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें लिखा है, ‘मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा करते हैं कि आप भी इसमें योगदान देंगे.  इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं.

Ufff… वाणी की ये हॉट अदाए, कही आपको घायल न कर दे…