मुंबई. बीते साल कई सेलेब्रिटीज ने शादी की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, सोनम-आनंद आहूजा और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी की रही. शादी के बाद सोनम कपूर ने अपना नाम सोनम के आहूजा और प्रियंका चोपड़ा ने अपना नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस कर लिया. अब सभी इंतजार कर रहे हैं कि दीपिका अपना नाम कब बदलेंगी.
-
कभी नहीं सोचा इस बारे में
हाल ही में जब दीपिका से सवाल किया गया कि शादी के बाद उन्हें दीपिका पादुकोण भवनानी बुलाया जाए या दीपिका पादुकोण सिंह? तो वे बोलीं… ‘मैंने और रणवीर ने कभी इस बारे में बात ही नहीं की. तो हमने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं’. उन्होंने कहा कि मैने इंडस्ट्री में अपने नाम की पहचान बनाने में काफी स्ट्रगल की है, इसलिए अभी तो सरनेम बदलने पर विचार नहीं किया है.
-
ओशो की बायोपिक में रणवीर
रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की अगली फिल्म ’83’ की तैयारियों में व्यस्त हैं. वे इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. चर्चा है ’83’ के बाद ओशो बायोपिक में भी दिखाई देंगे. ओशो की बायोपिक अभी कास्टिंग स्टेज में है. आमिर हमेशा से इस फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद रहे हैं. लेकिन वे इस फिल्म को नहीं कर पा रहे हैं और निर्माताओं ने अब रणवीर को अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, इसलिए कास्ट को फाइनल करने में थोड़ा वक्त लगेगा.