रायपुर। दीपिका पादुकोण.. ये वो नाम है, जिसे सुनते ही न जानें कितनी ही जवां धड़कनें रुक जाती हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. फिल्म ओम शांति ओम का ये गाना- ‘आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं’, ऐसा लगता है कि वाकई दीपिका को देखकर ही लिखी गई हैं. वाकई अजब सी अदाओं वाली दीपिका न केवल बेपनाह खूबसूरती की मल्लिका हैं, बल्कि उनका अभिनय लोगों को रोमांचित कर देता है.

सबसे बड़ी बात तो ये है कि दीपिका किसी भी फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक नहीं रखती हैं, बावजूद इसके जो सफलता उन्होंने बॉलीवुड में हासिल की है, वो रोमांचित करती है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. ये सफलता उन्हें बैठे-बिठाए नहीं मिल गई है.

पिता प्रकाश पादुकोण और मां की लाडली हैं दीपिका

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. दीपिका का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था. दीपिका पिता प्रकाश पादुकोण और मां उज्‍ज्वला की लाडली हैं. वहीं उनकी छोटी बहन अनीशा एक गोल्फ प्लेयर है.

बैडमिंटन प्लेयर से एक्ट्रेस बनने का सफर

दीपिका पादुकोण राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. लेकिन उसके बाद उन्होंने फैशन मॉडल बनने के लिए स्पोर्ट्स को छोड़ दिया. वे फैशन मॉडल बन गईं. वे किंगफिशर के कैलेंडर में नज़र आईं. उन्होंने अपनी सुंदरता से रैंप मॉडलिंग में आग लगा दीं और टॉप मॉडल बन गईं. उन्होंने हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम ‘आप का सुरूर’ में गीत ‘नाम है तेरा’ से अभिनय की शुरुआत की.

उसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया. उनकी पहली फिल्म कन्नड़ भाषा में ‘ऐश्वर्या’ थी. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी.

किंग खान के साथ किया डेब्यू

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया और रातोंरात स्टार बन गईं. इस फिल्म ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े. इस फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला और पहली बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद रणबीर कपूर के साथ उन्होंने फिल्म बचना ऐ हसीनों में काम किया.

दीपिका की कुछ खास फिल्में-

चांदनी चौक टू चाइना, लव आज कल, बिल्लू, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, हाउसफुल, लफंगे परिंदे, ब्रेक के बाद, खेलें हम जी जान से, आरक्षण, देसी बॉयज, दम मारो दम, कॉकटेल, रेस 2, बॉम्बे टॉकीज, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला, हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी.

दीपिका हॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. दीपिका ने फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ से 2017 में डेब्यू कर लिया. फिल्म में दीपिका और हॉलीवुड स्टार विन डीजल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.

दीपिका के अफेयर्स रहे चर्चा में

दीपिका पादुकोण अपने अफेयर्स के कारण भी चर्चा में रहीं. दीपिका का नाम सबसे पहले निहार पंड्या के साथ जुड़ा. बॉलीवुड में सबसे पहले उनके अफेयर के चर्चे रणबीर कपूर के साथ आम हुए. दोनों ने अपने प्यार को छिपाया तक नहीं. हालांकि बहुत जल्दी दोनों का ब्रेकअप हो गया. उनका नाम उपेन पटेल, क्रिकेटर युवराज सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी जुड़ा.

फिलहाल दीपिका एक्टर रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं.