मुंबई. देशभर में तमाम पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बाद अब विश्व विख्यात बैंडमिटन खिलाड़ी रहे और जानी-मानी अभिनेत्री Deepika Padukone के पिता प्रकाश पादुकोण को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेंगलुरू के भगवान महावीर जैन अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मीडिया के मुताबिक, प्रकाश पादुकोण को कुछ ही दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल कराया गया और फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. वहीं Deepika Padukone के पिता प्रकाश पादुकोण के अलावा उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, मगर वे दोनों फिलहाल ठीक हैं और दोनों घर पर ही हैं.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : देश में इतने दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, सेना संभाल सकती है मोर्चा
बता दें प्रकाश पादुकोण ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी और उन्हें दूसरी डोज का इंताजर था, मगर इससे पहले ही वे कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 65 वर्षीय पूर्व बैडमिंटन प्लेयर बैंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं और रिकवर कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि वे आउट ऑफ डेंजर है और 2-3 दिन में डिस्चार्ज भी हो सकते हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
पूर्व बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को 1980 में विश्व की पहली रैंकिंग हासिल हुई थी. इसी साल उन्होंने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब भी जीता था. ये खिताब जीतनेवाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे. इतना ही नहीं, 1978 में कनाडा में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में प्रकाश पादुकोण ने बैंडमिटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया था. विश्व बैंडमिटन के क्षेत्र में प्रकाश पादुकोण की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लम्बी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें