Himachal Pradesh Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे आज आ जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में 68 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं 21 ऐसी सीट है जिनमें प्रत्याशियों के बीच 1000 से कम वोट मार्जिन है. इतना ही नहीं 4 मंत्रियों के हारने की खबर समाने आ रही है. हालांकि बीजेपी के मुख्यमंत्री ने अपनी सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं शुरुआती रुझाने में कांग्रेस ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है. ऐसे में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि अभी नतीजे आने बाकी हैं. वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं.

21 सीटों पर कांटे की टक्कर

फतेहपुर- बीजेपी के राकेश पठानियां 432 वोट से लीड पर हैं.
जसवन-परागपुर- बीजेपी के प्रत्याशी 886 वोट से आगे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर
जवाली- बीजेपी के संजय गुलेरिया 644 वोट से आगे
झंडूता: कांग्रेस के प्रत्याशी, बीजेपी से 84 वोट से आगे चल रहे हैं.
लाहौल-स्पीति- बीजेपी के डॉ. राम लाल सिर्फ 35 वोट की लीड लेकर चल रहे हैं.
मनाली- बीजेपी के गोविंद सिंह ठाकुर 47 वोट से आगे हैं.
बंजर- निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हितेश्वर सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से 636 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भटियाट- इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार, कांग्रेस प्रत्याशी से 61 वोट से आगे चल रहे हैं.
पठानिया- इस सीट कांग्रेस आगे है, लेकिन वोटिंग मार्जिन 1000 से भी कम है.
बिलासपुर- कांग्रेस के बुम्बेर ठाकुर, बीजेपी के प्रत्याशी से 7 वोट से आगे हैं.
चिंतपूर्णी- कांग्रेस के सुदर्शन सिंह बबलू, बीजेपी प्रत्याशी से 776 वोट से आगे चल रहे हैं.
नचान- बीजेपी के अजय सोलंकी 628 की लीड के साथ पहले नंबर पर हैं और कांग्रेस दूसरे पर
पालमपुर- बीजेपी के त्रिलोक कपूर 282 वोट से आगे चल रहे हैं.
दरंग- कौल सिंह बीजेपी के आगे हैं पूरे 43 वोट से
शिमला – कांग्रेस के प्रत्‍याशी हरीश जनार्था भाजपा के संजय सूद के मुकाबले 899 मतों से आगे चल रहे हैं.
श्री नैना देवीजी – कांग्रेस के राम लाल ठाकुर भाजपा के रणधीर शर्मा से 892 वोट से आगे चल रहे हैं.
श्री रेणुकाजी – इस सीट से भाजपा के नारायण सिंह कांग्रेस प्रत्‍याशी विनय कुमार से 264 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
सुजानपुर – कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी राजिंदर सिंह भाजपा के रंजीत सिंह राणा स 165 वोट से आगे हैं.
ठियोग – कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर सीपीआई (एम) के राकेश सिंघा से 67 मतों से आगे हैं.
उना – कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी सतपाल सिंह रायजादा भाजपा प्रत्‍याशी सतपाल सिंह सत्‍ती के मुकाबले 160 मतों से आगे हैं.

2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर

2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हास‍िल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.