Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होना है. कल शाम चुनाव प्रचार का शोरगुल भी थम जाएगा. इससे पहले रविवार 2 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों ने दिल्ली में जमकर प्रचार किया. बीजेपी से PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनावी रैलियां की. इसी के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी राजेंद्र नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते कहा कि, BJP ने जो घोषणा पत्र में वादे किए उन्हें पूरा किया है.
दिल्ली चुनाव को महज दो दिन शेष है. रविवार को दिल्ली में राजनीति के तमाम दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा. सभी दलों के बड़े नेताओं ने चुनावी रैलियां कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला.
‘गुंडागर्दी के कारण वोट…’, अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- सर्वे वाली कुछ एजेंसी…
2030 में नहीं आऊंगा वोट मांगने
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा, “हमारे संकल्प पत्र में अगर जो भी चीजें लिखी हैं, अगर वो पूरी नहीं हुई तो बीजेपी 2030 के चुनाव में आपसे वोट मांगने नहीं आएगी, कम से कम मैं तो नहीं ही आऊंगा.”
राजनाथ सिंह ने बीजेपी के वादों को याद दिलाते हुए आगे कहा, “अपने घोषणापत्र में एक भी ऐसी बात नहीं है जो हमने पूरा नहीं किया है. इंसान जो कहे वो करे. इंसान की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसकी विश्वसनीयता. जिंदगी में हमने जो राजनीति की है वो हमने आंखों में आंख मिलाकर राजनीति की है. मोदी जी को इस बात की चिंता थी कि घोषणा पत्र में वो ही चीज हो जो पूरी हो सके. हमारे कहने और करने में अंतर नहीं होना चाहिए.”
रक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में झूठ की सरकार है, जो जनता से किए वादे को निभाती नहीं है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें न केवल पूरा किया, बल्कि देशभर में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा अपने वादों को वास्तविकता में बदलने में यकीन रखती है, जबकि विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है.
बीजेपी को दिल्ली में काम करने का मौका नहीं मिला’- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा, “इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 2025 का पहला चुनाव है. यह बहुत महत्त्वपूर्ण चुनाव है. लगातार 25-26 वर्षों तक बीजेपी को यहां काम करने का मौका नहीं मिला है. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार रही. हिन्दुस्तान की सबसे विश्वसनीय पार्टी बीजेपी है. बीजेपी भरोसे की पार्टी है.“
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक