India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में जारी लंबे तनाव के बाद शनिवार को हुए सीजफायर समझौते के बाद आज रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) नेशनल मीडिया सेंटर में आज सुबह 12 बजे मौजूदा हालातों पर प्रेस ब्रीफिंग देगा। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) और कोमोडोर रघु नायर शामिल हो सकते हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा घोषणा किए जाने के पांच घंटे बाद कि भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बन गई है, पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें सामने आईं थीं। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय जानकारी देगा।

पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

इधर कई दिन बाद पहली बार शनिवार रात को रातभर फायरिंग-शैलिंग नहीं देखी गई। रात 11 बजे के बाद पाकिस्तान की तरफ से गोली-बारी में कमी देखी गई। वहीं आज (रविवार) सुबह जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कई इलाकों में हालात सामान्य से नजर आए। हालांकि, एतियातन इन राज्यों के कई इलाकों में रेड अलर्ट है। कई जिलों में शनिवार को रातभर ब्लैकआउट रहा।

‘उसकी फितरत है मुकर जाने की’, पाकिस्तान की नापाक हरकत पर शशि थरूर ने शायराना अंदाज में घेरा

श्रीनगर में सुबह हालात सामान्य रहे

श्रीनगर में आज सुबह स्थिति सामान्य दिख रही है। रात भर ड्रोन या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट

राजस्थान-पंजाब के शहरों में सुबह से हालात सामान्य

पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर से सटे कई इलाकों में सुबह से हालात सामान्य हैं। पहलगाम हमले के बाद कल पाकिस्तान की तरफ से रातभर फायरिंग या शैलिंग नहीं हुई।

3 घंटे में ही वादे से मुकरा पाकिस्तान: जैसलमेर में 6 धमाके, जम्मू के नगरोटा में दिखा ड्रोन, अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट

अमृतसर प्रशासन ने खत्म किया रेड अलर्ट

शनिवार को सीजफायर के बाद रविवार को अमृतसर प्रशासन ने शांति के बाद जिले में रेड अलर्ट को खत्म कर दिया है और अब जल्द ही सामान्य गतिविधियां शुरू हो जाएंगे। वहीं, अमृतसर एयरपोर्ट के एसीपी यादविंदर सिंह ने कहा, ‘स्थिति शांतिपूर्ण है…कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा है…अभी स्थिति शांतिपूर्ण है, ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं है। लोगों को घबराना नहीं चाहिए। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वे उनके पास आने वाली खबरों की पुष्टि करें और फिर उन्हें दिखाएं।लोगों द्वारा फैलाई जा रही झूठी अफवाहों की पुष्टि करना जरूरी है।

‘पाक‍िस्तान कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी…’, पाक के सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग को आया गुस्सा

भारत ने खोले सलाल डैम के कई गेट, चिनाब में बढ़ा जलस्तर

शनिवार को सीजफायर पर सहमति बनने के बाद भारत ने रविवार सुबह-सुबह चिनाब पर रियसी में बने सलाल डैम के कई गेटों को खोल दिया है। इससे चिनाब का जलस्तर बढ़ गया है और पाकिस्तान की ओर पानी तेजी से प्रवाहित हो रहा है।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m