कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। “आई एम बिजनेसमैन, आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट”, यह दर्द ग्वालियर के रहने वाले नीतीश जादौन नाम के डिफेंस ठेकेदार का है। वह हर सरकारी दफ्तर और काम देने वाली एजेंसियों में जा जाकर बता रहा है कि वह आईएसआई (ISI) का एजेंट नहीं है। नीतीश ने अपने ही पुराने दोस्त पर झूठी शिकायते करने का आरोप लगाया है। उसने SP ऑफिस में शिकायती आवेदन देकर जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दअरसल, पड़ाव थाना क्षेत्र के साकेत नगर का रहने वाला फरियादी नीतीश जादौन डिफेंस से जुड़े ठेकेदारी का काम लंबे समय से कर रहा है। काम के दौरान उसकी दोस्ती महेश राठौर नाम के व्यक्ति से हुई। बाद में दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए। लेकिन कारोबार के बीच रुपयों को लेकर उनकी दोस्ती में दरार आ गयी। जिसके बाद नीतीश का आरोप है कि महेश राठौर ने कथित तौर पर उस के खिलाफ झूठी शिकायतें करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: Truck जिसने 10वीं फेल क्लीनर को बनाया करोड़पति: खरीदी 13 गाड़ियां, अब शान बनाकर घर की छत पर किया पार्क, ‘सूर्यवंशम’ के हीरा ठाकुर से कम नहीं सफलता की कहानी

शिकायत में बताया ISI एजेंट

नीतीश का आरोप है कि उसका पुराना दोस्त महेश अलग-अलग विभागों और अधिकारियों जिनमें PMO, रक्षा विभाग को शिकायतें भेजकर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं शिकायतों में उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट तक बता रहा है। ऐसे गंभीर आरोपों के चलते न केवल उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि डिफेंस से जुड़ा होने के कारण उसके काम पर भी सीधा असर पड़ रहा है। बार-बार की जा रही झूठी शिकायतों के कारण उसकी ठेकेदारी से संबंधित फाइलें अटक रही हैं और अधिकारियों के सामने उसे बार-बार सफाई देनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: ‘कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता…’, गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर बोली मंत्री प्रतिमा बागरी, गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

इससे मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। पीड़ित ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि निजी रंजिश के चलते उसके खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगाना बेहद खतरनाक और कानून का दुरुपयोग है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर की गई शिकायत पर नीतीश जादौन ने महेश राठौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और यदि शिकायतें झूठी पाई जाती हैं तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H