विशाखापत्तनम। आज INS किलटन को भारतीय नौसेना को समर्पित किया गया. देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापत्तनम में पूर्वी नेवल कमांड पहुंचकर सबसे घातक युद्धपोत INS किलटन को नौसेना को समर्पित किया.
INS किलटन का वजन 3500 टन है और ये 109 मीटर लंबा है. इसमें रॉकेट लॉन्चर, आधुनिक हथियार और सेंसर लगे हुए हैं. इसमें 4 डीजल इंजन भी लगे हुए हैं. ये पनडुब्बियों को भी मार सकता है. किलटन युद्धपोत 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. इस पर हेलीकॉप्टर तक लैंड कर सकता है.
INS किलटन को काफी घातक माना जा रहा है. ये रासायनिक, जैविक और परमाणु युद्ध का भी सामना कर सकता है.