रायपुर. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अप्रैल को रायपुर आ रही हैं. वे आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. आईआईएम का ये दीक्षांत 2016-18 बैच के लिए होगा. ये आयोजन जीईसी के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा.
इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बलरामजी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि आईआईएम का यह सातवाँ दीक्षांत समारोह है. तय कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री सीतारमण दोपहर में रायपुर पहुंचेंगी.
दोपहर दो बजे सेजबहार स्थित आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. साथ ही यहाँ आपको यह भी बता दें कि रक्षा मंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है.