रायपुर। भारत आज मुँहतोड़ जवाब दे रहा है. पड़ोसी पाकिस्तान को चेतावनी है कि भारत को आंख दिखाने की कोशिश न करे. भारत सीमा पार से भी मार सकता है, और पड़ोसी देश के अंदर घुसकर भी. यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बस्तर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बस्तर के वीर शहीदों को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद मेरा कांकेर आना हुआ है. 2003 के समयकाल को याद करते हुए कहा कि मैं उस समय छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनकर आया था. 2003 का समय आतंक का था, जनता त्रस्त थी. तब जनता भाजपा की सरकार बनाई. डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने थे. डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ का कायाकल्प किया. नया छत्तीसगढ़ बनाया, नया रायपुर बनाया, नया बस्तर बनाया. भाजपा के 15 साल सुशासन का था.

उन्होंने कहा कि 2018 में जनता ने सरकार बदल थी, और कांग्रेस की सरकार बनी, और आज फिर से कुशासन का दौर आ गया है. भाजपा के राज में जो छत्तीसगढ़ बना था, जो छत्तीसगढ़ भाजपा राज में आगे बढ़ा था, उसे आज कांग्रेस ने पीछे धकेल दिया है. भाजपा ने आदिवासियों के विकास के लिए अटल सरकार में अलग से मंत्रालय बनाया. अटल सरकार की तरह आज मोदी सरकार समाज का कल्याण में लगी है. आज देश में 90 हजार करोड़ का अलग से बजट आदिवासियों के लिए है.

आदिवासी महिला को बनाया गया राष्ट्रपति

रक्षामंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को अब हर साल जनजातीय दिवस मनाया जा रहा है. आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का काम हुआ. भारत आजादी का अपना 75वां वर्षगांठ मना रहा है. हम भारत के वीर नायकों याद कर रहे हैं. वीर गुंडाधुर का यहां स्मरण सहज रूप से आता है. कांग्रेस आजादी के नायकों को भूल गई और अपनों की ही उपलब्धियों को गिनाते रहे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए सलाना मिला. स्वच्छ भारत अभियान चला. घर-घर शौचालय बना.

छग सरकार के कारण नहीं बने पीएम आवास

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम आवास के जरिए पक्का मकान बना. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया, जिसके चलते आदिवासियों का पक्का आवास नहीं बन पाया. पीएम आवास का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ. पद्मश्री अजय मंडावी को आज सम्मानित करने का मोदी सरकार ने किया. बस्तर में रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद पर लगाम लगाने का काम मोदी सरकार किया. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से नक्सलवाद को खत्म करने में सहयोग नहीं मिल रहा है.

बस्तर में जबरन तरीके से चल रहा धर्मांतरण

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और बस्तर में विशेष रूप धर्मांतरण का काम जबरन तरीके से चल रहा है. मैं कांग्रेस की सरकार से कहना चाहता हूं कि धर्मांतरण रुकना चाहिए. छत्तीसगढ़ में घोटालों की लंबी फेहरिस्त है. कांग्रेस की सरकार जाने वाली है. तीन महीने के लिए डिप्टी सीएम सिंहदेव को बना दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आज भारत सशक्त हुआ. पूरी दुनिया आज भारत कुछ कहता तो कान खोल कर सुनती है. कोरोनाकाल में भारतवासियों के जान बचाने का काम केंद्र सरकार ने किया. 140 करोड़ लोगों को दो तीन डोज लग चुका है.

जोगी शासनकाल जैसा आतंक दिख रहा

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो सरकार काम कर रही उसे देखकर मुझे 2003 का जोगी शासनकाल याद आ रहा है. जोशी शासनकाल में जैसा आतंक था, वैसा ही आज दिख रहा है. 2003 में जनता ने इस आतंक को परास्त किया और भाजपा की सरकार बनी.

भाजपा सरकार बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में विकास का दौर शुरू हुआ है. भाजपा के 15 साल के शासनकाल में जो विकास हुआ वैसा कांग्रेस कर ही नहीं पाएगी. अधोसंरचना से लेकर रोजागर देने का काम भाजपा की सरकार ने किया. बस्तर के आदिवासियों के जीवन स्तर को बदला. 1 रुपए किलो में चावल दिया, निशुल्क शिक्षा दी.

छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ सिर्फ घोटाला ही घोटाला है. राज्य में ईडी और सीडी की सरकार हो गई है. छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार ही दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व की बात हो रही है, इससे साफ है कि कांग्रेस भी समझ चुकी है कि राज्य सरकार जनता के बीच से विश्वास खो चुकी है.

मोदी को दुनिया बॉस के रूप में देख रही

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी राज में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत आज दुनिया मे शक्तिशाली देश बना है. दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉस के रूप में देख रही है. वहीं राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बस्तर में आज विकास का सारा कार्य ठप है. बस्तर में खुलेआम धर्मांतरण का काम चल रहा है. छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया. कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटा जा रहा है. 2023 में छत्तीसगढ़ में और 2024 देश भाजपा की सरकार बनेगी.