देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुदप्रयाग और चमोली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। वे आपदा प्रभावित सोनप्रयाग का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। वहीं पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: CM धामी को संतों ने बांधा रक्षा सूत्र: दीर्घायु और मंगलमय भविष्य की कामना, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम पुष्कर धामी आज मंगलवार को रुद्रप्रयाग और चमोली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 1 बजे आपदा प्रभावित सोनप्रयाग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोपहर 2 बजे ऊखीमठ में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सीएम आवास भराड़ीसैंण गैरसैंण पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Alert: प्रदेश में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी