सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज शाम को घोषित किया गया. प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 61.80 प्रतिशत रहा. वहीं द्वितीय वर्ष में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 6747 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 2622 बालक तथा 4125 बालिकाएं शामिल हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों में बालिकाओं की संख्या 63.36 प्रतिशत तथा बालकों की संख्या 59.34 प्रतिशत रहा.
गोयल ने बताया, डीएलएड द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 5559 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए. इसमें से 2087 बालक तथा 3472 बालिकाएं हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4214 है. इस परीक्षा में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का 77.76 प्रतिशत और बालकों का 72.61 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में कुल 02 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक