भोपाल. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की मीडिया को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सोमवार को विधानसभा में खासा हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना सदन में दी. इस पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने तर्क दिया कि जिस कार्यवाही को सदन से विलोपित किया जा चुका है, उस पर विषेशाधिकार हनन का नोटिस नहीं दिया जा सकता.
इस पर कई मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक सदन में हंगामा करने लगे. विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की ग्राहता पर चर्चा के दौरान भी सदन सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे में डूबा रहा. हंगामे के बीच अध्यक्ष ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया.अब विशेषाधिकार समिति इस मामले पर निर्णय लेगी. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मचे हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज दबा रहा है. वहीं चर्चा में भाग लेने वाले मंत्रियों ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की सदस्यता खत्म करने की मांग की.