देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक महिला से जबरदस्ती शादी करने के लिए महिला के ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस ने मुरादाबाद से बच्चे को बरामद कर लिया और आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई कि आखिर शादी करने के लिए एक शख्स कितना नीचे गिर सकता है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से अपहरण किए गए एक 2.5 साल के बच्चे को पुलिस ने मुरादाबाद से सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नॉर्थ राजा बन्थिया के मुताबिक, बच्चे की मां हर मंगलवार को यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के पास खाने-पीने की दुकान लगाती है। वहीं पर रहने वाला वसीम एक साल से उस महिला पर शादी का दबाव बना रहा था। महिला ने जब शादी से साफ मना कर दिया तो दोनों के बीच घटना वाले दिन झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद वसीम ने गुस्से में महिला के छोटे बेटे को उठा लिया, जो पार्क में खेल रहा था। महिला ने तुरंत पुलिस को PCR कॉल की।
डीसीपी का सामने आया बयान
डीसीपी के मुताबिक, वसीम के पास कोई मोबाइल नहीं था, इसलिए पुलिस को टेक्निकल ट्रेसिंग का फायदा नहीं मिला। फिर पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। पता चला कि आरोपी की बहन मुरादाबाद में रहती है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मुरादाबाद पहुंची और रात में ही छापेमारी कर आरोपी को उसकी बहन के घर से पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में वसीम ने माना कि वह महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो दबाव बनाने के लिए बच्चे को उठा कर ले गया। पुलिस के मुताबिक वसीम पहले भी चोरी और स्नैचिंग के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


