रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप से चल रही गठबंधन की चर्चा को विराम देते हुए कांग्रेस ने सोमवार को छह प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. कांग्रेस की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से लेकर पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन तक का नाम शामिल है.

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को नई दिल्ली से, वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक से, अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से, राजेश लिलोठिया उत्तर-पश्चिम दिल्ली से और महाबल मिश्रा को पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया गया है.

बताया जाता है कि कांग्रेस का आप के साथ गठबंधन दिल्ली के लिए हो गया था, लेकिन आप दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए भी समझौता करना चाहती थी, जिसके लिए कांग्रेस राजी नहीं थी. आप पहले ही दिल्ली की सात सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. इनमें से पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, वहीं अन्य छह प्रत्याशी जल्द ही नामांकन दाखिल करने वाले हैं, इनमें चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से अतिशी, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर-पूर्व से दिलीप पांडेय और नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल शामिल हैं.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के चार सीटों के लिए अपने प्रत्याशी रविवार को घोषित किया है. इसमें चांदनी चौक से हर्षवर्धन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधुरी शामिल हैं.