Delhi AI Grind Program: दिल्ली AI ग्राइंड में भारतीय Astronaut शुभांशु शुक्ला और CM रेखा गुप्ता ने युवाओं को AI और space tech की महत्वता बताई. दिल्ली के central park में education department का दिल्ली AI ग्राइंड कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और CM रेखा गुप्ता एक ही मंच पर नजर आए,कारण था कि दिल्ली के बच्चों को AI, स्पेस टेक और नई तकनीकों की दुनिया से जोड़ा जा सके.
कार्यक्रम में खास मेहमान के रूप में पहुँचे Astronaut शुक्ला ने कहा कि एविएशन, स्पेस साइंस और AI अब एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि आज के दौर में हर नया स्पेस मिशन और हर उन्नत विमान AI पर निर्भर है.शुक्ला के मुताबिक, भविष्य के एयरक्राफ्ट, ड्रोन, सुरक्षा प्रणालियाँ और अंतरिक्ष मिशन सब AI की मदद से ही आगे बढ़ेंगे. और इसमें भारत के युवा दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं. छात्रों ने उनका उत्साह देखते हुए AI Grind का जिंगल “AI के दम पर होगा नया सॉल्यूशन” भी गाकर सुनाया.
उन्होंने कहा कि स्पेस में जीरो ग्रेविटी ने उनके दिमाग को इतना बदल दिया कि धरती पर लौटने के बाद एक दिन मैंने laptop हवा में छोड़ दिया. सोचा था वहीं तैरता रहेगा.शुभांशु शुक्ला ने बताया कि स्पेस मिशन से आने वाला डेटा बहुत बड़ा होता है और आज भी उसका विश्लेषण ज्यादातर मैन्युअल तरीके से होता है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि भारत का 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का सपना तभी पूरा होगा, जब युवा नई तकनीकों को अपनाएँगे और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखेंगे.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा, “जितनी परसेंटेज हम लेकर आते थे, आज के बच्चे उससे ज़्यादा नंबर लाते हैं. प्राइवेट स्कूल का बच्चा ट्यूशन से पढ़ता है, सरकारी स्कूल का बच्चा बिना ट्यूशन उतने ही अच्छे नंबर ला रहा है.”
बता दें शुभांशु शुक्ला 2025 में Axiom Mission 4 (Ax-4) के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे. वहां उन्होंने लगभग 18 दिनों तक वैज्ञानिक प्रयोग किए और सुरक्षित लौटे. यह मिशन कई वजहों से खास रहा. वे ISS जाने वाले पहले भारतीय हैं. 1984 में राकेश शर्मा के बाद 41 साल बाद किसी भारतीय ने स्पेस में कदम रखा. वहीं ISRO के गगनयात्री मिशन से भी जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


