नई दिल्ली। इंडिया का बेस्ट हॉस्पिटल दिल्ली AIIMS को चुना गया है. NIRF की रैंकिंग में एम्स के बाद दूसरा स्थान ILBS को मिला है. लिवर का इलाज और ट्रांसप्लांट इस सेंटर की सबसे बड़ी खासियत है. लिवर डिजीज के लिए इस अस्पताल में एक्सपर्ट्स की टीम है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल की तुलना में यहां लगभग आधी कीमत पर लिवर ट्रांसप्लांट किया जाता है. अब तक यह 700 से ज्यादा लिवर ट्रांसप्लांट कर चुका है, जो नॉर्थ इंडिया में किसी भी सरकारी संस्थान से ज्यादा है. ये आंकड़ा एम्स से भी ज्यादा है.
जामिया हमदर्द लगातार तीसरी बार फार्मेसी की नंबर-1 यूनिवर्सिटी
वहीं जामिया हमदर्द लगातार तीसरी बार फार्मेसी की नंबर-1 यूनिवर्सिटी बनी है. मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस जो पिछले साल टॉप पर था, इस बार उसे चौथी रैंक मिली है. देश के टॉप 30 अस्पतालों में से 7 दिल्ली के हैं. एम्स के बाद दिल्ली का दूसरा बेस्ट अस्पताल आईएलबीएस चुना गया है, जिसकी ओवरऑल रैंकिंग 12 है.
बेस्ट एजुकेशनल हब बना दिल्ली, देश के टॉप संस्थानों में बनाई जगह
AIIMS रिसर्च में भी शानदार
एम्स मरीजों के इलाज और रिसर्च के तौर पर अभी देश का सबसे अच्छा अस्पताल है. इलाज के साथ-साथ एम्स की रिसर्च भी इसे टॉप का संस्थान बनाता है. 2019-20 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, इस एक साल के दौरान एम्स ने 44 लाख से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया, 2 लाख 68 हजार 144 मरीजों को एडमिट किया और 2 लाख 01 हजार 707 सर्जरी की गई.
Karnal Now Digitally Connected; Internet Services Resume
देश के टॉप 30 अस्पतालों में से 7 दिल्ली के
बेस्ट अस्पताल के मामले में टॉप 30 में सात दिल्ली के हैं. एम्स और आईएलबीएस के अलावा मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को 17वां स्थान, सफदरजंग अस्पताल को 18वां, लेडी हार्डिंग को 22वां, जामिया हमदर्द को 25वां और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को 30वां स्थान मिला है.