नई दिल्ली। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग के अनुसार, दिल्ली का AQI (air quality index) ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. बुधवार सुबह यह 235 पर था और पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 101 और 179 दर्ज किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार और 8 दिसंबर को खराब से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है. 9 और 10 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुमान के अनुसार, 13 दिसंबर तक खराब श्रेणी में रहने और 14 और 15 को मामूली रूप से खराब होने की संभावना है.

हथियारों की तस्करी के आरोप में डीजे और रेसलर समेत 3 लोग गिरफ्तार

 

मंगलवार तक दिल्ली का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी के निचले पर था. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आद्रता 93 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी के मंगलवार के पूवार्नुमान के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में भी न्यूनतम तापमान में इसी तरह की गिरावट की संभावना है.

 

ठंडी हवा ने दी राहत प्रदूषण से राहत

बारिश के बाद से पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवा ने राजधानी का प्रदूषण काफी कम कर दिया है. ऐसे में अगले 4 दिन यानी 11 दिसंबर तक प्रदूषण अधिक परेशान नहीं करेगा. इससे पहले मंगलवार को करीब दो महीने बाद राजधानी को इतनी साफ हवा मिली. हालांकि हवा का स्तर अब भी खराब बना हुआ है, लेकिन सर्दियों में खराब स्तर की हवा राजधानी के लोगों के लिए सांस की तकलीफ कम करने वाली साबित हो रही है. हवा की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स में सुधार होने की वजह से हवा की गुणवत्ता सुधरी है. इस कड़ी में 11 दिसंबर तक हवा में सुधार जारी रहेगा. आने वाले दिनों में पारा गिरने से प्रदूषक पूरी तरह से नहीं फैलेंगे. इसका असर भी दिल्ली की गुणवत्ता पर पड़ेगा.