आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज दिल्ली में अपने चौथे कार्यकाल के लिए एक नया नारा ‘नहीं बिगड़ने देंगे दिल्ली का हाल, फिर लाएंगे केजरीवाल’, जारी किया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिन-रात काम करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि अगले साल होने वाले चुनावों के बाद उनकी पार्टी सत्ता को बरकरार रखेगी और पिछले चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को दोहराएगी.
‘AAP’ का दावा है कि केजरीवाल को दिया गया वोट दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बना देगा. ‘आप’ ने फिर से मुफ्त बिजली-पानी, इलाज, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा और महिलाओं को बस यात्रा देने का वादा किया है, साथ ही जल्द ही हर महिला को 1000 रुपये महीना देने का भी वादा किया है.
Delhi Assembly Election: पटपड़गंज से डगमगाया जीत का भरोसा ? क्यों बदलनी पड़ गई मनीष सिसोदिया की सीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नारा, “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे” जारी किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्लीवासी अब “AAP” के भ्रष्ट शासन से छुटकारा चाहते हैं और दिल्ली का विकास चाहते हैं. ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारा दिल्ली की जनता की आवाज है. जब हमने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे सत्ता से भ्रष्ट दिल्ली सरकार को हटाना चाहते हैं. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता टूटी सड़कों, गंदे पानी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और दिल्ली का विकास भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनने पर, शहर विकास की ओर बढ़ेगा.
2015 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 70 में 67 सीटें मिली थीं, जबकि BJP को सिर्फ 3 मिली थीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं. साथ ही, 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी “AAP” ने 70 में 62 सीटें जीतकर सत्ता में शानदार वापसी की थी, जबकि भाजपा ने पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर 8 सीटें जीतीं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक