Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी ज्यादातर एक्जिट पोल में BJP दिल्ली की में वापस करते नजर आ रही है. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) ने एग्जिट पोल में मिल रही बीजेपी की जीत को इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की वजह से जीत मिलने का दावा किया है. उन्होंने इसे लेकर बुधवार शाम एक्जिट पोल (Exit Poll)आने के बाद सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब नतीजों के लिए दो दिनों का इंतजार करना होगा. इस बीच मतदान के बाद एग्जिट पोल्स जारी हो गए हैं, कुछ को छोड़कर ज्यादातर ऐग्जिट पोल्स दिल्ली में बीजेपी की बढत दिखा रहे है.
चुनाव आयोग की वजह से जीत रही बीजेपी- केआरके
एग्जिट पोल्स के बाद एक्टर केआरके ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए सभी न्यूज चैनल तैयारी में जुट गए हैं. सभी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को जीत मिली है. और मैंने इसकी भविष्यवाणी एक महीने पहले ही कर दी थी. लेकिन ये सबसे बड़ा झूठ है कि बीजेपी लोगों के वोट से जीत रही है. बीजेपी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वजह से जीत रही है.
विपक्षी बेवकूफ है-केआरके
एक्टर केआरके ने एक और पोस्ट किया और उसमें लिखा- ‘मैंने इसकी भविष्यवाणी एक महीने पहले ही कर दी थी लेकिन अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को ये समझ में नहीं आया. मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि विपक्ष अगले 50 सालों तक बीजेपी को नहीं हरा सकता. क्योंकि विपक्षी नेता बेवकूफ हैं और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के खेल के बारे में कुछ भी नहीं जानते.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक