Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। आज अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में बड़ी संख्या में दागी प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। आइए जानते है किस पार्टी के सबसे ज्यादा दागी कैंडिडेट इस बार ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के शपथ पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आपराधिक छवि वाले ऐसे प्रत्याशियों को नो योर कैंडिडेट एप पर लाल रंग से हाइलाइट किया हैं। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। इस मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर तो वहीं भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख, प्रत्याशियों की अंतिम सूची होगी जारी

719 में से 129 उम्मीदवार दागी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक दागी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा हैं। AAP ने 70 में से 42 दागियों को टिकट दिया है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस ने 70 में से 30 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्ट तीसरे नंबर पर है। बीजेपी ने 70 में से 19 दागी कैंडिडेट को टिकट दिया हैं।

6 सीटों पर एक भी दागी प्रत्याशी नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 719 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। इनमें से 129 के खिलाफ मामले दर्ज हैं। आप, कांग्रेस और बीजेपी के 91 उम्मीदवार दागी हैं। शेष दागी प्रत्याशी अन्य दलों के हैं। वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों में एक भी दागी उम्मीदवार नहीं हैं। घोंड़ा, हरि नगर, लक्ष्मी नगर, सीमापुरी, शाहदरा और त्रिलोकपुरी का नाम शामिल है। देवली, मंगोलपुरी, मुंडका और त्रिनगर के तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों पर कोई मुकदमा नहीं है।

इन सीटों पर रेप, हत्या और लूट के आरोपी लड़ रहे चुनाव

दिल्ली की मुंडका विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नामांकन करने वाले सुनील कुमार के खिलाफ दुष्कर्म (आईपीसी 375), हत्या व लूट का मामला दर्ज है। बवाना से AAP प्रत्याशी के खिलाफ हत्या के प्रयास, बिजवासन के आप प्रत्याशी के खिलाफ मारपीट और लूट के प्रयास, बुराड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज है। वहीं छतरपुर के आप उम्मीदवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें: AAP Star Campaigners List: ‘आप’ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, केजरीवाल, CM आतिशी समेत 40 दिग्गज भरेंगे हुंकार, टिकट नहीं मिलने वालों को भी मिली जगह, चौंका रहा ये नाम

दागियों के खिलाफ इन आरोपों में दर्ज हैं केस

चुनाव आयोग के मुताबिक, अधिकांश दागी प्रत्याशियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, ड्यूटी पर मौजूद सरकारी कर्मचारी से मारपीट और उन्हें धमकाने, सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी।