Delhi BJP Sankalp Patra: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ पार्ट-3 जारी किया. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसे लाॅन्च किया. BJP ने संकल्प पत्र के पार्ट-3 में कई बड़ी घोषणाए की. भारतीय जनता पार्टी ने मजूदरों को हर महीने 10 हजार रुपये, दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) और बेरोजगारों के 50 हजार सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा आयुषमान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लागू करने, यमुना नदी (Yamuna River) को पुनर्जीवित करने यमुना रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की है.
संकल्प पत्र पार्ट-3 में बीजेपी के वादे
– श्रमिकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे.
– मजदूरों को तीन लाख का दुर्घटना बीमा देंगे.
– दिल्ली में पांच लाख तक का फ्री इलाज देंगे.
– आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे.
– दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे.
– 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.
– हम यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे. साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे.
– 13 हजार सील दुकानों को दोबारा से खोला जाएगा.
– 1700 अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा.
– ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन.
Hamas-Israel: हमास ने 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया, इजरायल छोड़ेगा 200 फिलिस्तीनी कैदी
भाजपा का संकल्प पत्र 2025
1. गिग वर्कर्स को 10 लाख तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक का.
2. टेक्सटाइल वर्कर्स को 10 लाख तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक का और 15,000 का टूलकिट प्रोत्साहन देंगे.
3. निर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए 10,000 तक, 3 लाख तक का ऋण, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक और जीवन बीमा 10 लाख तक का देंगे.
4. युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए एनसीएमसी में 4000 सालाना.
5. मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों और वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा देंगे.
6. 20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100 फीसदी ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा मेट्रो फेज 4 का काम और मेट्रो और बसें 24×7 उपलब्ध होंगी.
7. भव्य महाभारत कॉरिडोर करेंगे विकसित.
8. यमुना नदी को करेंगे पुनर्जीवित और यमुना रिवर फ्रंट का विकास होगा.
9. मैनुअल स्कैवेंजिंग 100 फीसदी समाप्त होगी, श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
संकल्प पत्र पार्ट-1
भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के पहले भाग में भी कई बड़े वादे किए हैं. दिल्ली में सरकार बनने के बाद बीजेपी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. वहीं गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये भी देने का वादा किया है. होली-दिवाली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. साथ ही अटल कैंटीन योजना शुरू करने का भी वादा किया गया है. जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा.
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए यह भी वादा किया कि दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी.
- भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है.
- गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का ऐलान किया है.
- गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट भी दिया जाएगा.
- गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात कही है.
- होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है.
- अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया गया है. जहां 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने का वादा किया है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी है.
संकल्प पत्र पार्ट-2
- सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छोत्रों को केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा।
- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और दो बार के आवेदन शुल्क परीक्षा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति।
- तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये।
- ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
- घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक