Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच खुद को भगवान श्रीराम का सच्चा भक्त बताने की होड़ शुरू हो गई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासत जारी है। दरअसल, हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में रामायण का जिक्र करते हुए सीताहरण की कहानी बताई थी। जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई। वहीं अब भाजपा से AAP में गए नेता व पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा ने भगवान राम को पाने का फॉर्मूला तक बता दिया। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी वालों को असली और बाकियों को फर्जी भक्त बताया है।

बुधवार को दिल्ली की पटपड़गंज से AAP प्रत्याशी अवध ओझा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कि वे राम के जीवन से जुड़े 10 सूत्रों को भी नहीं समझा सकेंगे। गंगा बड़ी गोदावरी, तीर्थों में बड़ा प्रयाग, सबसे बड़ी अयोध्यानगरी, जहां जन्मे श्रीराम और हम उसी अयोध्यानगरी से हैं। ये सभी फर्जी राम वाले है और हम असली राम वाले हैं। ओझा ने कहा कि भगवान राम जो हैं वो सारे संसार के लिए एक मानक हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘रामायण’ पर ‘महाभारत’! अरविंद केजरीवाल ने भगवान राम का जिक्र करते कही ऐसी बात कि BJP हो गई हमलावर, पूर्व सीएम को बताया ‘चुनावी हिंदू’

अवध ओझा ने बताया ये फॉर्मूला

इतना ही नहीं AAP नेता ने भगवान श्रीराम को पाने का फॉर्मूला भी बताया। उन्होंने कहा कि ‘T+T=T यानी त्याग+तपस्या=तमन्ना।’ ओझा ने कहा कि जिसको भी जीवन में कुछ पाना है, उसको भगवान राम के आदर्शों पर चलना होगा। भगवान राम राजमहल से श्री बनकर निकले और भगवान बनकर लौटे, प्रभु राम बनकर लौटे, वो आदर्श हैं, हर प्राणी के लिए, हर जीव के लिए। सबके जीवन में चुनौतियां हैं और सबको जीवन में तपस्या और संघर्ष करना ही पड़ेगा, तो किसी एक के नहीं हैं सबके हैं।

केजरीवाल ने सुनाया था सीता हरण का वाकया

गौरतलब है कि सोमवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में सीता हरण का वाकया सुनाते हुए कहा था कि रावण ने सोने के हिरण का रूप ले लिया था। उन्होंने कहा था कि ‘एक दिन रामचंद्र खाने का इंतजाम करने जंगल में गए। माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए। उन्होंने लक्ष्मण को कहा कि तू सीता मईया की रक्षा करेगा। इतने में रावण आया सोने का हिरन बन कर आया। सीता मईया ने लक्ष्मण को कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए। लक्ष्मण ने श्रीराम की बात का हवाला देकर जाने से मना किया। भगवान राम कह कर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है। सीता ने कहा नहीं मैं तेरे को आदेश देती हूं कि तू जा और हिरण को पकड़ कर ला। लक्ष्मण के पास चारा नहीं था। लक्ष्मण चला गया और रावण अपना वेष बदल कर सीता मईया का हरण कर चला गया।’

ये भी पढ़ें: पंजाब की गाड़ी ने दिल्ली में कराया राजनीतिक बवाल: BJP ने 100 करोड़ मानहानि का किया केस, केजरीवाल-भगवंत मान को माफी मांगने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

बीजेपी ने बताया था चुनावी हिंदू

केजरीवाल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई और इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। साथ ही आप संयोजक पर रामायण को गलत तरीके से उद्धृत करने और भगवान राम-सीता का अपमान करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल की गलती को उजागर करते हुए कहा था कि हिरण बनकर रावण नहीं आया था, बल्कि वह तो इस महाकाव्य का एक अन्य चरित्र ‘मामा मारीच’ था, जिसने भगवान राम को भटकाने के लिए सोने के हिरण का रूप धारण किया था और फिर रावण ने सीता का अपहरण किया था।

भाजपा के बयान पर AAP संयोजक का पलटवार

वहीं मंगलवार को केजरीवाल ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैंने कहा था कि रावण ने सोने के हिरण का रूप धारण किया था। जिसके बाद से बीजेप रावण के सम्मान में मेरे खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। भाजपा नेता मेरे घर के बाहर धरने पर बैठे हैं कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले राक्षसी प्रवृत्ति के है, उन्हें रावण से बहुत प्यार है।