रूपेश गुप्ता, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम बघेल दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ प्रचार करेंगे. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पूर्व माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा कि जनता के बीच छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को रखेंगे. जनता को बताएंगे जब देश में भर मंदी के हालात है, तो छत्तीसगढ़ में इसका क्यों नहीं हुआ ? छत्तीसगढ़ में मंदी के बावजूद लोग कैसे खुश हैं, क्यों यहाँ पर हर सेक्टर में तरक्की और मजबूती है.

वहीं उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर कहा कि वहाँ महिलाएं मोर्चे पर डटी हुई हैं. मैं उनका समर्थन करता हूँ. देश के संघीय ढाँचे को तोड़ने के प्रयास मे जुटी मोदी सरकार के असंवैधानिक कानून के खिलाफ एक अहिंसात्मक आंदोलन चल रहा है. लेकिन वहाँ पर जिस तरह गोलियाँ चल रही है मुझे सन् 1948 की याद आ रही है. अहिंसा के पुजारी गांधी की हत्या 30 जनवरी सन् 1948 में हुई थी. और यह कितना शर्मनाक है कि उनके पुण्यतिथि के मौके पर ही 30 जनवरी को अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों पर गोली चलाई जाती है. भाजपा दिल्ली चुनाव को हिंदू और मुस्लिम का रंग देने में लगी है. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होते तक वहाँ पर प्रचार करेंगे. वे इस दौरान पूरे समय राहुल और प्रियंका के साथ ही रहेंगे. आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में प्रवासी छत्तीसगढ़िया भी रहते हैं.