Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेसी नेताओं का AAP में शामिल होने का सिलसिला जारी है. एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. 40 साल से कांग्रेस से जुड़े रहे किराड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल उपाध्याय को CM आतिशी (Atishi) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. एक BJP नेता ने भी आप ज्वाइन की है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ लगी हुई हैं. दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आप ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया. किराड़ी के कई कांग्रेसी नेता आप ज्वाइन कर ली. इनमें जिला अध्यक्ष से लेकर जिला उपाध्यक्ष रह चुके तथा कुछ नगर निगम चुनाव लड़ चुके हुए नेता शामिल हैं.
इन नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए सीएम आतिशी ने कहा, ”किराड़ी विधानसभा के कई नेता आप ज्वाइन कर रहे हैं. बनवारी लाल उपाध्याय जो कि 40 साल से कांग्रेस में रहे हैं जिला अध्यक्ष भी रहे हैं और पीसीसी डेलिगेट्स हैं. दो बार निगम चुनाव लड़ चुके हैं. मोहम्मद इसराम जी दो बार निगम का चुनाव लड़ चुके हैं. ये सभी आज आप में शामिल हो रहे हैं. इनके अलावा कांग्रेस के जिला महासचिव चंद्रशेखर यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जान-ए-आलम, मोहम्मद रफी और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अुर्जन झा आज आप की सदस्यता ले रहे है.
काम से प्रेरित होकर आप में आए- सीएम आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सभी नेता अरविंद केजरीवाल के काम से प्रेरित होकर और दिल्ली के विकास और काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए आप से जुड़े हैं. इस दौरान आतिशी ने सभी को आप की कैप और पटका पहनाकर आप में स्वागत किया.
शेख हसीना का छलका दर्द, इमोशनल वीडियो शेयर कर बोलीं- 20 मिनट लेट होती तो मेरी और बहन…
किराड़ी में और मजबूत हुई आप
किराड़ी विधानसभा सीट पर 2015 से लगातार आम आदमी पार्टी का वर्चस्व रहा है. आप के रितुराज गोविंद ने लगातार दो बार चुनाव जीत कर विधायक निर्वाचित हुए है. वहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अनिल झा वत्स ने दो बार चुनाव जीता था, जो अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके है उन्हें आप ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से प्रत्याशी बनाया है. किराड़ी में कांग्रेस से राजेश गुप्ता मैदान में है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक