Arvind Kejriwal On Delhi Auto Drivers: फरवरी-2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दाव चला है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए कई बड़े घोषनाएं की है। उन्होंने ऑटो ड्राइवरों की बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये देने और 10 लाख तक लाइफ इश्योरेंस समेत पांच बड़े ऐलान किए हैं। आटो ड्राइवरों का 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी होगा।
दरअसल मंगलवार (10 दिसंबर) को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के यहां भोजन किया। अरविंद केजरीवाल कोंडली इलाके में नवनीत कुमार नाम के ऑटो चालक के यहां लंच करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने ये ऐलान किया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऑटो वालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। मुझे याद है 2013 में मेरी नई नई पार्टी बनी थी उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था। मैं ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी। ये लोग व्यवस्था के पीड़ित हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिस्टम ठीक करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने घर में ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग की थी। इन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया था। इन्होंने बहुत अच्छा खाना खिलाया। मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है।
अरविंद केजरीवाल ने पांच घोषणाएं की
- ऑटोवालों का 10 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
- ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
- ऑटोवालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये
- ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी
- पूछो ऐप फिर से चालू किया जायेगा
क्या कहा ऑटो ड्राइवर नवनीत ने
नवनीत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान के साथ नमक का क़र्ज़ चुका दिया है। उन्होंने घर पर आकर खाना खाया और परिवार से मुलाक़ात की। परिवार बेहद खुश है। नवनीत ने कहा कि ऑटो चालकों के लिये पहले भी बहुत कुछ किया है और आगे भी करते रहेंगे। नवनीत की पत्नी ने कहा कि बहुत सारे पकवान बनाये थे. केजरीवाल और उनकी पत्नी दोनों को खाना पसंद आया। उन्होंने परिवार का हाल चाल जाना।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक