आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। बघेल ने कहा कि इतनी गंभीर सुरक्षा घटना के समय गृह मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, जबकि उनकी जिम्मेदारी देश की राजधानी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

जगदलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और निर्दोष लोगों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह घटना अत्यंत गंभीर है। शुरुआत में यह कहा जा रहा था कि गैस सिलेंडर फट गया था, लेकिन अब कुछ लोग इसे विस्फोटक सामग्री से संबंधित बता रहे हैं। आंकड़े अभी तक स्पष्ट नहीं हैं; कुछ लोग 10, कुछ 11 और कुछ 13 घायल होने की बात कह रहे हैं।

उन्होंने देश में इससे पहले हुए आतंकी हमलों को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा- पुलवामा में 300-400 किलो आरडीएक्स आखिर कहां से आया। उन्होंने यह भी पूछा कि पहलगाम में आतंकवादी कैसे घुस आए और वहां एनएसजी को उतारने की बजाय अमित शाह कैसे मौजूद थे। ऑपरेशन सिंदूर हुआ और ट्रंप ने कई बार दावा किया कि उनके दबाव में भारत ने युद्ध रोका।

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सुरक्षा एजेंसियां असली काम छोड़कर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और विरोधियों की जासूसी में लगी हुई हैं, जबकि उनका प्राथमिक काम आतंकवादियों को पकड़ना होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े सुरक्षा हादसे के समय गृह मंत्री लगातार बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, सीसीटीवी कैमरे बंद कर लोगों से मिल रहे थे, और इसी दौरान राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके, लाल किले के पास यह घटना हुई। इसके लिए जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए।

भूपेश बघेल ने साफ कहा कि लगातार हो रही आतंकी घटनाओं, नॉर्थ ईस्ट में उत्पीड़न और सुरक्षा व्यवस्था में असफलता के कारण गृह मंत्री को या तो चुनाव प्रचार छोड़कर गृह मंत्रालय संभालना चाहिए या इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H