IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने पहले IPL 2025 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी ने टीम को तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त जश्न देखने को मिला, लेकिन इस खुशी के मौके पर एक और बड़ी वजह भी थी—केएल राहुल के घर नन्हीं परी के आगमन की खबर।

पिता बने केएल राहुल

केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर 24 मार्च को बेटी का जन्म हुआ। इस खुशी को साझा करते हुए राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से वह दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैच में नहीं खेल सके, लेकिन टीम ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी।

दिल्ली कैपिटल्स ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

दिल्ली कैपिटल्स ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी खिलाड़ी बच्चे को गोद में झुलाने का पोज देते नजर आए। कप्तान अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क समेत टीम के कोचिंग स्टाफ ने भी राहुल को शुभकामनाएं दीं। बैकग्राउंड में फिल्म ‘बेबी’ का मशहूर गाना ‘मेरी दुनिया तू ही रे’ बज रहा था, जिसने इस पल को और भी भावुक बना दिया।

राहुल ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन

जब केएल राहुल ने यह वीडियो देखा, तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “दोस्तों, हमारे लिए इस वीडियो का बहुत बड़ा मतलब है। आप सभी का दिल से शुक्रिया!” फिलहाल, राहुल अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं और उनके टीम से कब जुड़ेंगे, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स का यह खास जश्न दिखाता है कि IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक परिवार भी है, जहां हर खिलाड़ी की खुशियों को एकसाथ सेलिब्रेट किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H