स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में गुरुवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर रात 8 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली में कौन दिखाएगा दम ?
आईपीएल सीजन-12 के जब मुकाबले शुरू होंगे तो सबकी नजर इस मैच पर रहने वाली है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स युवाओं से भरी हुई टीम है, और इस टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों से खासा प्रभावित किया है, साथ ही इस टीम के कोचिंग स्टाफ में जो दिग्गज हैं, वो दुनिया के दो धुरंधर पूर्व कप्तान हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि इन दोनों ही पूर्व कप्तानों में युवा खिलाड़ियों में दम भरने की ताकत है, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं तो वहीं बतौर सलाहकार इस टीम से सौरव गांगुली भी जुड़े हुए हैं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने जिस तरह से हराया, उस हार के बाद उन्हें निराशा जरूर होगी, क्योंकि एक वक्त तक दिल्ली आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन आखिरी के कुछ ओवर्स में मैच का ऐसा पासा पलटा जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को ही रही होगी, बहरहाल यही तो क्रिकेट का असली रोमांच है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अबतक मौजूदा लीग में अपने 4 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से 2 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस टीम में युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन इस टीम में डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार, और केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो जैसे धुरंधर भी हैं, जो अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो तो अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, पिछले मैच में ही आरसीबी के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम सनराइजर्स के लिए शतक ठोककर आरसीबी से मैच छीन लिया था, और अब इस मैच में भी ये दोनों ही इनफॉर्म बल्लेबाज दिल्ली के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अबतक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 मैच में टीम को जीत मिली है तो वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
मैच दर मैच सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम जहां लय पकड़ती जा रही है, और टीम के सभी खिलाड़ी अपना कंट्रीब्यूट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को बढ़ते मैच के साथ ही एक अच्छे और विश्वसनीय फिनिशर की कमी जरूर खल रही है, अगर पिछले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के पास एक अच्छा और विश्वसनीय मैच फिनिशर होता तो शायद टीम को हार का सामना न करना पड़ता।