पॉलिटिकल डेस्क। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बेल के लिए जेल में खतरनाक प्लान तैयार कर रहे हैं। CM केजरीवाल जेल में रोज आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे हैं, जिससे उन्हें मेडिकल बेल मिल जाए और वो जेल से बाहर आ जाए। ये आरोप ED ने कोर्ट में दिए हलफनामे में लगाया है। इस पर कोर्ट ने तिहार जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) से केजरीवाल का पूरा डाइट प्लान मांगा है।

हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहार जेल में बंद हैं। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है। इस दौरान ईडी ने दावा किया है कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए।

BREAKING NEWS: Delhi Liquor Scam में मनीष सिसोदिया को झटका, हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ी

ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 टाइबिटीज है। बावजूद इसके वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं। ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है।उन्हें बीपी की समस्या है. लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें।

तेजस्वी भईया मैं चिराग पासवान की मईया….महिला उम्मीदवार की मौजूदगी में चिराग की मां को दी गई गंदी-गंदी गालियां, चुपचाप सुनते रहे राजद नेता, वीडियो वायरल

ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए। वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं।  इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें। इस पर अब कल सुनवाई होगी।

हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात