नई दिल्ली/चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं. ये दौरा लुधियाना से शुरू होगा. इस दौरान सीएम केजरीवाल चुनावों के मद्देनजर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

मैं दिल्ली अपना सामान लेने आया हूं, किसी राजनेता से मिलने का कार्यक्रम नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

उद्योगपतियों से भी मिलेंगे केजरीवाल, कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना में उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. कल सीएम केजरीवाल सुबह 11 बजे प्रेस वार्ती करेंगे. माना जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर सकते हैं.

 

पंजाब के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कर चुके हैं केजरीवाल

 

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी की घोषणा कर चुके हैं. तब उन्होंने कहा कहा था कि जैसे ही AAP की सरकार बनेगी, हम मुफ्त बिजली देंगे और घरेलू आपूर्ति श्रेणी के उपभोक्ताओं के लंबित बिलों को बट्टे खाते में डाल देंगे.

 

Kartik Aryan Has Turned To The Spooky Side In Bhool Bhulaiyaa 2

 

उनके इस दौरे की आधिकारिक जानकारी सांसद और AAP प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने जारी की है. मान अभी तक पंजाब में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किए जाने से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस की ओर से अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बनाए जाने के बाद केजरीवाल का यह पहला दौरा है.