दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को चिट्ठी लिखा है. पत्र में CM ने दावा किया कि धार्मिक कमेटी ने बिना सीएम को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल उपराज्यपाल को भेजी है. आतिशी (Atishi) ने चिट्ठी में कहा कि दिल्ली (Delhi) में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है. कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि आपके निर्देश और आपकी स्वीकृति से धार्मिक समिति ने दिल्ली में कई धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि ध्वस्त की जाने वाली धार्मिक संरचनाओं की सूची में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय द्वारा पूजनीय हैं. इन संरचनाओं के ध्वस्त होने से इन समुदायों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि संलग्न सूची में दिए गए किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को न तोड़ा जाए.
LG के चिट्ठी पर CM आतिशी का पलटवार
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान को लेकर सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी. इसमें एलजी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आतिशी को एक अस्थायी मुख्यमंत्री कहा है.” एलजी सक्सेना ने कहा, “मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था.”
चीन ने चली एक और चाल: इस नापाक हरकत के लिए भारत और बांग्लादेश हुए साथ, एक्सपर्ट बोले- भूंकप आ जाएगा
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एलजी के पत्र का जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर ही सरकार चला रही हूं. आप गंदी राजनीति करने की बजाए दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए.
संतोष देशमुख हत्याकांड: आरोपी वाल्मिकी कराड ने किया सरेंडर, धनंजय और पंकजा मुंडे के इस्तीफे की मांग
दिल्ली की बेहतरी के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने साढ़े नौ साल काम किया. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार जिताया. मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से महिला होने के नाते व्यक्तिगत रूप से आहत हूं. मैं अरविंद केजरीवाल द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक