शब्बीर अहमद,भोपाल। दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राजधानी भोपाल स्थित दशहरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में पहुंचे, जहां दोनों का स्वागत किया गया. प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन दिखेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने भोपाल से 2023 का चुनावी शंखनाद किया. अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मध्यप्रदेश में अब आम आदमी विकल्प बनेगी. इन्होंने 20 साल प्रदेश में राज किया है, लेकिन अब आप पार्टी जनता के लिए विकल्प बनेगी.
दरअसल ‘आप’ मध्यप्रदेश की राजनीति में सेंध लगाने का लक्ष्य रख रही है. मध्यप्रदेश में अब तक दो दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही टक्कर रही है. भाजपा पिछले दो दशकों में केवल 15 महीने छोड़कर अधिकतर समय सत्ता पर काबिज है. रैली में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होने पहुंचे हैं.
बता दें कि आप ने नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए करीब 1500 प्रत्याशी उतारे थे. जिनमें से 40 जीते, जबकि 135 से 140 दूसरे स्थान पर रहे. पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि गैरदलीय आधार पर हुए पंचायत चुनावों में आप समर्थित उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्यों के 10 पदों, 23 जिला सदस्यों, 103 सरपंचों और 250 पंचों पर जीत हासिल की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक