अमृतसर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर के दौरे पर रहे. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने रेत माफिया के बहाने फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सिद्धू की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने सीएम चन्नी के सामने ही टोक दिया कि वह रेत 5 रुपए फुट करने का गलत बयान दे रहे हैं. अभी भी पंजाब में 20 रुपए प्रति फुट रेत बिक रहा है.

 

भगवंत मान के सीएम चेहरा होने की बात टाली

वहीं अरविंद केजरीवाल से जब पंजाब में मुख्यमंत्री फेस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह कभी पंजाब के सीएम पद का चेहरा नहीं हैं, लेकिन जब समर्थकों ने भगवंत मान के नारे लगाने शुरू किए, तो उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने अभी तक सीएम का चेहरा अनाउंस नहीं किया है. आम आदमी पार्टी ने भी अभी तय नहीं किया है और सीएम फेस तय होते ही बता दिया जाएगा.

AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान

 

केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर भी कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पंजाब सीएम चन्नी के खुद के आम आदमी होने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनकी तरह के आम आदमी नहीं हैं. वह सीएम चन्नी की तरह गुल्ली-डंडा खेलना नहीं जानते. वह स्कूल खोलने वाले, अस्पताल बनवाने वाले और लोगों की परेशानियों का हल निकालने वाले आम आदमी हैं. उन्होंने इस दौरान सिटिंग विधायकों के आप को छोड़े जाने पर कहा कि जिन विधायकों को सीट नहीं मिल रही, वहीं दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. आज भी कांग्रेस के 25 विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन वह गंदी राजनीति नहीं खेलना चाहते, लेकिन जब उनसे सिद्धू के बारे में पूछा तो वह हंसकर चुप हो गए.

 

अकाली-कांग्रेस पर भी साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा कि सभी नेता कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली हो गया. उन्होंने कहा कि वे पूछना चाहते हैं कि किसने खजाना खाली किया. 5 साल से तो कांग्रेस की सरकार थी, उससे पहले अकाली दल की सरकार थी, जो सरकार चला नहीं सकते, वह खजाना खाली होने की बात करते हैं.