पठानकोट, पंजाब। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पठानकोट पहुंचे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी जमीन वीरों और योद्धाओं की है. केजरीवाल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के इस शहर में अपने प्रचार अभियान में कहा, “पठानकोट और गुरदासपुर से भारतीय सेना में सबसे ज्यादा हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले साल पंजाब में सरकार बनाएगी और यह ‘काला आदमी’ (केजरीवाल) अपने सभी वादों को पूरा करेगा. केजरीवाल यहां पार्टी की तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए थे.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधायकों-मंत्रियों के बच्चों को नौकरी देने पर उठाए सवाल, सीएम चन्नी पर कसा तंज

 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा अपने कपड़ों और रंग के बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब से पंजाब की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है, तब से चन्नी उन्हें गाली दे रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में पठानकोट और पंजाब के लोगों को विशाल ‘तिरंगा यात्रा’ के लिए बधाई दी और उनसे तिरंगे की गरिमा और वैभव को हमेशा बनाए रखने की अपील की. सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद आप युवाओं को कनाडा से बेहतर शिक्षा-व्यवस्था और सरकारी स्कूल मुहैया कराएगी, जिससे पंजाब के युवाओं को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलने पर तिरंगे की शान बढ़ेगी. केजरीवाल एकता, अखंडता और बहादुर योद्धाओं को समर्पित पार्टी की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे.