Delhi Congress campaign Vote Chor Gaddi Chhor: ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को दिल्ली में अपार जनसमर्थन मिला है। ये दावा दिल्ली कांग्रेस ने किया है। दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान में दिल्ली में 4.37 लाख हस्ताक्षर जुटाए हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को दिल्ली में भारी समर्थन मिला है।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि जुटाए गए इन सभी हस्ताक्षरों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को भेज दिया गया है। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की 258 ब्लॉक कमेटियों में घर-घर जाकर लोगों से मिले।
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि अभियान के दौरान नजफगढ़ में बीजेपी सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग किया और उनके समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। यादव ने दावा किया कि इस घटना के बाद जनता का समर्थन और बढ़ गया। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए हरियाणा में “बीजेपी का साथ देने” का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। काजी निजामुद्दीन ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर दोनों दलों की “11 साल की चुप्पी” पर सवाल उठाया। वहीं, राजेश लिलौठिया ने आरोप लगाया कि “बीजेपी ने वोट चोरी कर SC-ST, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया है,” और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
अभी समाप्त नहीं हुआ यह अभियान
अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने “25 लाख वोटों की चोरी के पुख्ता सबूत दिए” हैं। डॉ. नरेंद्र नाथ ने कहा कि “फर्जी वोटर लिस्ट का खेल” अब जनता के सामने आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

