नई दिल्ली . गुलाबी बाग इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने लूटपाट का विरोध करने पर महिला जज का सिर फोड़ दिया. उनके 12 साल के बेटे की पिटाई की और मोबाइल-नकदी लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है.

वरिष्ठ महिला जज परिवार सहित गुलाबी बाग स्थित जज कॉलोनी परिसर में रहती हैं. महिला जज का बारह साल का बेटा प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात का छात्र है. मां-बेटा छह मार्च की रात को भोजन करने के बाद हमेशा की तरह कॉलोनी परिसर में टहल रहे थे. इसी दौरान कॉलोनी के गेट से बाइक सवार दो युवक घुस आए. एक युवक महिला जज के पास आया और कंधे पर लटका बैग छीनना चाहा. उन्होंने विरोध किया तो बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया. इससे महिला जज का सिर फूट गया. उनके बेटे को कई थप्पड़ मारे और पर्स लेकर फरार हो गए.

पर्स में 8-10 हजार रुपये, फोन और जरूरी कागजात थे. महिला जज का बेटा घर गया और पिता को पूरी जानकारी दी. इसके बाद महिला को एनकेएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है. साथ ही बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हेमंत कुमार पांडेय