Delhi Crime News: नई दिल्ली. जाफरपुर कलां इलाके में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद दो युवकों ने दोस्त की पीट पीटकर हत्या कर दी. वारदात रविवार देर रात को हुई. युवक का शव सोमवार सुबह रावता मोड़ पर पड़ा मिला था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने मीडिया को बताया कि मृतक मंजीत अपने परिवार के साथ जाफरपुर कलां में किराये पर रहता था. वह मूलत हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था. मंजीत जाफरपुर में ही एक बर्गर शॉप में काम करता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को काम खत्म करने के बाद मंजीत अपने दोस्त उमेश और अनिल के साथ शराब पीने के लिए गया था. तीनों ने मिलकर देर रात तक पार्टी की. शराब पीने के दौरान मंजीत ने अपने दोस्तों को अपशब्द कहे थे. दोनों ने उसका विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगा और दोनों दोस्तों ने मिलकर मंजीत की पिटाई कर दी.