Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक शख्स को चाकू मारकर मौत (Murder) के घाट उतार दिया। इस वारदात को तीन नाबालिगों ने अंजाम दिया। सरेराह हुई इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस (Police) ने इस घटना के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत (Custody) में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला दिल्ली के दक्षिणी जिले का है। जहां मंगलवार को सरेराह 23 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मुकुल को अस्पताल भिजवाया। लेकिन इलाज के दौरान मुकुल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान मदनगीर इलाके के निवासी मुकुल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: ‘महिलाओं से शारीरिक संबंध’ बनाने पर हाई कोर्ट का अहम फैसला, कहा- महिला ने संबंध बनाने की परमिशन दी हो तब फोटो-वीडियो रिकॉर्ड…?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपियों में से एक मुकुल का पड़ोसी है और उसकी उसके साथ पुरानी रंजिश है। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए कब-कब रहेगा ड्राई डे