Delhi Crime : मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला है. शव की शिनाख्त दीपक कुमार मीणा रूप में हुई है, यहां PG में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था. मृतक बीते 11 सितंबर से लापता था.

स्वजन ने 14 सितंबर को मुखर्जी नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी. तभी से पुलिस दीपक का सुराग लगाने में जुटी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है.

CM आतिशी के बगल में खाली कुर्सी पर BJP बोली – यह आदर्श पालन नहीं , यह चमचागीरी है..

UPSC परीक्षा में प्री कर लिया था क्लीयर

दीपक कुमार मीना मूलत राजस्थान के जिला दौसा का रहने वाला था. दीपक के परिवार में पिता चंदूलाल मीना, मां, 2 बड़े भाई व 2 बहनें हैं. पिता चंदूलाल ने बताया कि दीपक ने UPSC का ऑनलाइन कोर्स लेकर जयपुर में रहकर इसी साल प्री पास किया था. इंस्टीट्यूट ने मेंस की तैयारी के लिए दिल्ली बुलाया था. दीपक जुलाई महीने में दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर में PG में रहकर कोचिंग कर रहा था. परिवार वालों के मुताबिक, वह अपने परिवार वालों से रोज फोन पर बातचीत करता था. वह 10 सितंबर की रात बात करने के बाद फोन नहीं कर रहा था.

‘तड़के-तड़के गेड़ा मारकर चले…’, राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर CM नायब सैनी का तंज- Nayab Singh Saini

शक होने पर 13 सितंबर को परिवार वालों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था. परिवार वाले मुखर्जी नगर स्थित उसके PG मे पहुंचे. जहां उसके कमरे में रहने वाले युवक ने बताया कि वह 11 सितंबर से PG में नहीं आया है. आस पास के इलाके में परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद इंस्टीट्यूट से उसके बारे में जानकारी ली, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. 14 सितंबर को परिवार वालों ने बेटे की गुमशुदगी मुखर्जी नगर थाने में दर्ज करा दी. पुलिस दीपक की तलाश शुरू की. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, अस्पतालों में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

जम्मू-कश्मीर में सेकेंड फेज में NC-कांग्रेस भारी: गठबंधन जीत सकता है 13-15 सीट

परिवार वालों ने इंस्टीट्यूट पर आरोप लगाया है कि छात्र के कक्षा में नहीं आने को लेकर उन्होंने परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं दी. इसी बीच जंगल में एक युवक के फांसी लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पेड़ से युवक फंदा लगाकर लटका हुआ था. शव को पुलिस ने कब्जे में कर लिया. जिस जगह पर शव मिला है वह दीपक के इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.