नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा सूची में हेमा मालिनी, सनी देओल, हंस राज हंस, गौतम गंभीर, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अन्य नेता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

छत्तीसगढ़ के नेताओं को नहीं मिला मौका

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव में भी रमन सिंह का नाम नहीं था. जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह का नाम शामिल किया गया है. राजनीतिक हलके में चर्चा है कि दिल्ली में रमन सिंह का कद घट गया है. इस वजह से दिल्ली में उनकी पूछ परख घट गई है.

भोजपुरी स्टार पर जताया भरोसा

दिल्ली में पूर्वांचल और बिहार के लोग काफी संख्या में निवास करते हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पूर्वांचल और बिहार के वोटरों का प्रभाव है. हार जीत में ये वोटर निर्णायक साबित होते हैं. इसे देखते हुए भाजपा ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल उर्फ निरहुआ और रवि किशन का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है. दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे.