Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) प्रचार के आखिरी दिन एआईएमआईएम प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा नाम ताहिर हुसैन है, मुझे पांच साल तक बेल नहीं मिली, अगर मेरा नाम ताराचंद होता तो बेल मिल जाती। वहीं उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह! मैं दोबारा हाजिर होऊंगा।
सोमवार को दिल्ली चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने रोड शो किया। इस दौरान दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि ‘शुरू में मुझे लगता था कि मैं अपने आप को खत्म कर लूं, आत्महत्या कर लूं। लेकिन ना मेरा मजहब और ना मेरे देश का कानून इसकी इजाजत देता है। ताहिर ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘मजबूर हैं हम इतने की मर भी नहीं सकते, इल्जाम जो हैं झूठे देंगे जवाब सबके’
ये भी पढ़ें: ‘डबल इंजन सभी को कुचल देगा’ दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल बोले- इस बार लोगों के पास 2 विकल्प, शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी…
ताहिर ने रोड शो में की ‘मन की बात’
ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं, जेल की बात करता हूं तो मेरी आंखें रोने लगती हैं। जिसका बाप जिंदा हो उसके बच्चे 5 साल से यतीम की जिंदगी जी रहे हैं, उसकी बीवी विधवा की जिंदगी जी रही है। यहां पर सवाल अपने पराए, हक और हकदार का है। मैं यहां 30 साल से रह रहा हूं। पहली बार यहां से कोई लोकल उम्मीदवार उठा है। इस क्षेत्र में जो समझदार हैं उन्हें पता है कि नफरत करने वाले कौन हैं और भाईचारा कायम करने वाले कौन हैं?
इस चुनाव में हिंदू मुस्लमान की बात नहीं है
AIMIM प्रत्याशी ने कहा कि इस चुनाव में हिंदू-मुसलमान की बात नहीं है। हिंदू इलाके के भी लोग मुझसे मिलकर जा रहे हैं और साथ देने की बात कर रहे हैं। दिल्ली और देश भर में मुसलमान हमेशा से बीजेपी को हराने के लिए वोट करता है, लेकिन इस बार आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुसलमान का मोह भंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल कहीं भी मुसलमान के इलाके में नहीं गए हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि मैं यहां हर मां और बहन का साथी हूं। मेरा मुकाबला बीजेपी से ही है। अब मैं जेल चला जाऊंगा लेकिन मेरे बीवी बच्चे पिछले 6 महीने से सड़कों पर घूम रहे हैं। वह आज भी काम कर रहे हैं। कल भी काम करेंगे। चुनाव आयोग ने मुझे कैंपेनिंग के लिए बेल दी है तो क्या मैं चुनाव के बाद रिहा नहीं होऊंगा? इंशाल्लाह! मैं दोबारा हाजिर होऊंगा।
ये भी पढ़ें: ‘छोटे मियां-बड़े मियां ने दिल्लीवालों को ठगा’ जंगपुरा में अमित शाह का सिसोदिया-केजरीवाल पर करारा प्रहार, ‘यमुना रिवर फ्रंट’ बनाने की कही बात
मुस्तफाबाद से प्रत्याशी ताहिर की कस्टडी पैरोल का आज आखिरी दिन
आपको बता दें कि दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन की कस्टडी पैरोल का भी आखिरी दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को 3 फरवरी तक प्रचार करने के लिए कस्टडी पैरोल दी थी। दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य कही जाने वाले मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमत खान को चुनावी मैदान में उतारा हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अली मेहंदी को प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव लड़ा रही है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक