दिल्ली वालों को एक और गारंटी का ऐलान. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार को लेकर मचे घमासान के बीच कहा कि RWA अब सुरक्षा गार्डों को भर्ती करेगा. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है और दिल्ली असुरक्षित महसूस कर रही है. मैंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार बनने पर हम आरडब्ल्यूए के तहत सुरक्षा गार्डों को नियुक्त करेंगे.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता हमारा परिवार है और अगर किसी को दुःख होता है तो केजरीवाल को दुःख होता है. हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं, इसके लिए सरकार उचित धन देगी. दिल्ली के हिसाब से उसके मापदंड निर्धारित होंगे.
BJP दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी एक धरना पार्टी बन गई है और मैं उनके घर के बाहर टेंट लगा दूंगा, जहां वे चाहें बैनर बदल सकते हैं. बीजेपी बहुत दोगुली पार्टी है और मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी दिल्ली में रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करने गए थे कि जेपी नड्डा ने संसद में कहा था कि हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं. वे मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल से जितने विधायक बनाए हैं, उतने किसी और पार्टी से नहीं बने.
बीजेपी जितने भी मुद्दे उठाती है, वे सभी उल्टे पड़ रहे हैं. इस पार्टी का काम सुबह-शाम केजरीवाल को गाली देना है. क्या केजरीवाल को गाली देने से दिल्लीवालों का भला होगा? देश भर में रोजगार नहीं है, लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक