रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी स्थान दिया गया है.

बता दें कि 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, और 11 फरवरी को मतों की गणना होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल  22 फरवरी को समाप्त हो रहा है. चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन 21 जनवरी था.

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन देर रात तक पर्चे भरे गए. मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 1473 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, इस आंकड़े में बढ़ोतरी के आसार हैं. इस तरह से दिल्ली का 27 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. केजरीवाल जिस नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां सबसे ज्यादा 96 पर्चे भरे गए हैं.