Delhi Election Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। सुबह 8.30 से 8.45 बजे के बीच ईवीएम (EVM) खुलेंगे और उसके बाद गिनती शुरू होगी। पहला रूझान सुबह 8.30 बजे के आसपास आएगा। काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होगी। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात रहेंगी।
दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हुए हैं. कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। AAP और कांग्रेस 70-70, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है।
इधर हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगीष वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, वोटिंग के बाद 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया। भाजपा की सरकार बनती है तो वो 27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।
इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है। पहले ही रुझान में बीजेपी आगे निकलती दिख रही है। शुरुआती रुझान में आरके पुरम और रोहिणी में बीजेपी को बढ़त मिली है।
अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई थीः आतिशी
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था, बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी। वो चौथी बार सीएम बनेंगे।
क्या बोले प्रवेश वर्मा?
काउंटिंग से पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। वर्मा ने कहा, सारे दिल्ली वासियों को इंतजार था। आज बीजेपी की सरकार बनेगी. दिल्ली में बहुत अच्छे अच्छे काम करने हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक