Delhi Election Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई। अब ईवीएम (EVM) के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वहीं शुरुआती एक घंटे रूझानों में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। बीजेपी ने 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरू 36 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस की हालत इस चुनाव में भी दयनीय बनी हुई है। कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है।

शुरुआती एक घंटे के रूझान में आप पार्टी के लिए खतरे वाली घंटी बजी है। पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं। वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से हार रही हैं। जबकि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से बूजेपी के तरविंदर सिंह से पीछ चल रहे हैं।

ओखला में बीजेपी आगे

शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों से आगे हैं। सदर बाजार से बीजेपी के मनोज जिंदल और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा आगे हैं। बुराड़ी से AAP के संजय झा आगे हैं. ओखला में बीजेपी के मनीष चौधरी आगे हैं।

  देवली से LJP के उम्मीदवार पीछे

तिमारपुर सीट से आप के सुरेंद्र पाल आगे हैं। विश्वासनगर बीजेपी ओमप्रकाश शर्मा आगे हैं। मालवीयनगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे हैं। बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं। चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे हैं। देवली से एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं।

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं। ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं। सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं। मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है।

दिल्ली चुनाव के बीच कुमार विश्वास का ट्वीट

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच कुमार विश्वास ने प्रपोज डे पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया।

रिठाला से भाजपा के कुलवंत राणा आगे

  • रिठाला से भाजपा के कुलवंत राणा आगे
  • बल्लीमारान से आप के इमरान हुसैन आगे।
  • ओखला से भाजपा के मनीष चौधरी ने बढ़त बनाई।

वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान

  • करावल नगर सीट से भाजपा के कपिल शर्मा आगे।
  • बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत आगे भाजपा।
  • लक्ष्मीनगर सीट से भाजपा आगे।बदरपुर सीट से भाजपा के नारायण दत्त शर्मा आगे।
  • रोहिणी से भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता आगे।
  • चांदनी चौक से भाजपा के सतीश जैन से आगे।
  • दिल्ली कैंट से भुवन तंवर आगे।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m