Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद हलचल तेज हो गई है. चुनावी नतीजों के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है. शासकीय दस्तावेजाें और डाटा की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को तत्काल सचिवालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली चुनाव के रूझानों को देखते हुए संयुक्त सचिव ने प्रदीप तायल ने यह आदेश जारी किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है. 70 सीटों के रूझान सामने आ चुके है. नतीजों में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. मतगणना के बीच प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय को सील करने का आदेश जारी किया है.
सचिवालय में मौजूद सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है. संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने आदेश जारी कर अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश दिया है.
संयुक्त सचिव आदेश में लिखा है, ‘सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि प्रशासनिक विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाया जाए.
इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित सभी ब्रांच इंचार्ज को उनके सेक्शन/ब्रांच के अंतर्गत रिकॉर्ड्स, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक